सरकार ने दी टीडीएस मरने वालों को राहत
- pradeep jain
- Apr 5, 2020
- 1 min read
Income Tax Department Give Relief Time Extended to File TDS: कोरोना संकट के बीच नागरिकों को मोदी सरकार ने एक और राहत दी है। सरकार ने टीडीएस फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष के लिए टीडीएस के लिए भरे जाने वाले फॉर्म 15एच और 15जी फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी है।
सरकार के इस फैसले से बैंकों में फिक्सड डिपॉजिट करवाने वालों, सैलरी पाने वालों और कंपनियों आदि को राहत मिली है। मालूम हो कि एफडी में फिक्स की गई रकम से होने वाली ब्याज आमदनी भी टैक्स यानि टीडीएस के दायरे में आती है।
Commentaires