सवाई माधोपुर जिले में भी कोरोना ने दी दस्तक चार पॉजिटिव मिले
- pradeep jain

- Apr 19, 2020
- 1 min read

सवाई माधोपुर कार्यालय से राजेश शर्मा
सवाई माधोपुर 19 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच रविवार को जिले में पहले से ही संस्थागत कोरेंटेन में चल रहे 4लोगो की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशाशन में न केवल हड़कंप मच गया बल्कि किसी भी खतरे से निपटने के एतिहात के तौर पर आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया।
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दे ते हुए बताया जांच के लिए भेजे गए कोरोना के सैंपल में आज जो रिपोर्ट मिली उसमे जिले के 4लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।उन्होंने बताया कि इन 4लोगो में 2 गंगापुर सिटी के है जबकि 2 बामनवास उपखंड के सुकार व गढ़ी बैरवा ग्राम पंचायत सुमेल से है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इनमें 2लोग जयपुर से एक दिल्ली ओर एक हरियाणा से आया था।उन्होंने बताया कि ये लोग जिस दिन आए उसी दिन इनको संस्थागत कोरेंटाइन कर लिया गया था।
जिला कलेक्टर ने बताया कि लोगो को डरने की जरूरत नहीं है ,लेकिन सावधानी बरतनी है, लॉक daun ki पालना हर हाल में करनी है।
समाचार लिखने तक जानकारी नहीं मिल पाई कि प्रशाशन जिले में कहा कहा कर्फ्यू लगा ने जारहा है।लेकिन संभावना ये है कि दो पॉजिटिव गंगापुर सिटी के सालोदा व वसुधा कालोनी से है तो इन क्षेत्रों में ,जबकि एक रोगी सूकार ओर एक गढ़ी का है तो इन क्षेत्रों में देर शाम तक कर्फ्यू लगाया जा सकता है।























































































Comments