
हंदवाड़ा मुठभेड़ में कर्नल मेजर सहित 5 जवान शहीद दो आतंकवादी ढेर
- pradeep jain

- May 3, 2020
- 1 min read

श्रीनगर ।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में 2 आतंकियों को भी सेना के जवानों ने मार गिराया। दरअसल यहां सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुला स्थित एक घर में कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी के जवानों द्वारा बंधकों को छुड़ाने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
इस टीम में आर्मी के 5 जवानों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी हिस्सा लिया। इन जवानों ने सभी बंधक बने नागरिकों को वहां से छुड़ा लिया। लेकिन इस ऑपरेशन में एक कर्नल, मेजर दो सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर भारी गोलीबारी की। जिसके जवाब में जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर बंधक बने लोगों को छुड़ा लिया।























































































Comments