हंदवाड़ा में फिर आतंकी हमला 3 जवान शहीद
- pradeep jain

- May 4, 2020
- 1 min read

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। हंदवाड़ा में एक बार आतंकी हमला हुआ है और इस हमले में सीआऱपीएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं। इससे पहले शनिवार रात हुई मुठभेड़ में आर्मी के कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। यह हमला हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में हुआ है।
सोमवार को नौगाम में सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया गया और इस दौरान तीन जवान शहीद हो गए। इस दौरान एक आतंकी भी ढेर हो गया। दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी है एक घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।























































































Comments