एबी डीविलियर्स की धमाकेदार वापसी, 21 गेंदों पर जड़ डाली तूफानी फिफ्टी
- anwar hassan
- Jul 18, 2020
- 1 min read

साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी के दौरान क्रिकेट की वापसी हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में नए फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट को 3TC सोलिडैरिटी कप नाम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार वापसी की। कोविड-19 का कहर शुरू होने के बाद यह इंटरनेशनल प्लेयर्स वाला पहला लिमिटेड ओवर्स मैच था। डिविलियर्स के अलावा आइडेन मार्करैम ने 33 बॉल्स पर 70 रन की पारी खेली। सॉलिडैरिटी कप 3TC नाम का यह प्रदर्शनी मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया।
ईगल्स टीम की कप्तानी कर रहे डिविलियर्स ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 24 गेंद पर तूफानी 61 रन की पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान उन्होंने महज 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स की इस आतिशी पारी के दम पर उनकी टीम ने फूड काइट्स और किंग फिशर्स के खिलाफ 12 ओवर में 160 रन का स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट के मैदान पर 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर डीविलियर्स की इस पारी की बदौलत ईगल्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 160 रन बनाए।
Komentáře