top of page

ब्रेट ली ने बताया भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के लिए क्या करना होगा


इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस सीरीज को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। ली ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत में हराने के लिए क्या कुछ करना होगा। इसके अलावा ली ने कहा कि यह भी देखना होगा कि बिना लार के इस्तेमाल से कूकाबुरा गेंद कितनी स्विंग करती है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होगी।

पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों की शानदार तिकड़ी है। कोविड-19 महामारी के कारण लार पर बैन के कारण दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली चाहते हैं कि आईसीसी आर्टीफिशियल सब्सटैंस के इस्तेमाल की इजाजत दे ताकि गेंद-बल्ले के बीच बैलेंस बनाए रखने में मदद मिले। ली ने कहा, 'अपने देश में खेलने से जाहिर तौर पर आपको फायदा होगा, लेकिन भारत की सबसे मजबूज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी। मुझे अब भी विश्वास है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतना है तो हमारे गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।'

bottom of page