जब अनन्या पांडे ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस कि लोग बोले, 'ये इसमें बैठीं कैसे?'
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

बॉलिवुड में जब अनन्या पांडे ने डेब्यू किया था, तब यंग ऐक्ट्रेस काफी स्वीट नजर आती थी, लेकिन स्लिम बॉडी की आलोचना होने के बाद इस अदाकारा ने वेट बढ़ाया और कर्वी बॉडी की मालकिन बन गईं। इस बॉडी को फ्लॉन्ट करने का अनन्या कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और आजकल उन्हें अक्सर ऐसे कपड़ों में ही देखा जाता है, जो उनके न्यू फाउंड कर्व्स को हाईलाइट करें। ऐसी ही एक ड्रेस इस ऐक्ट्रेस ने तब पहनी थी, जब वह शाहरुख खान की पार्टी में शरीक होने पहुंची थीं। हालांकि, उनके कपड़े देख लोगों के मन में अलग ही सवाल आ गया था।
पार्टी के लिए अनन्या ने नियॉन पिंक कलर की मिनी ड्रेस चुनी थी। यह ड्रेस किसी फैब्रिक से नहीं बल्कि लैटेक्स से बनी थी। इस मटीरियल से सर्जिकल ग्लव्स भी बनाए जाते हैं। इसकी खासियत यह होती है कि यह बिल्कुल स्किनफिट होता है, जिससे इसे पहनकर भी काम करना आसान होता है।























































































Comments