top of page

दुर्भाग्यशाली दिग्गजों की प्लेइंग इलेवन जिन्हें नहीं मिला संन्यास के समय सम्मानजनक विदाई


क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है की उसका इस खेल से जब भी विदाई हो तो सम्मानजनक रूप से हो. जबकि दिग्गज खिलाड़ियों का तो हक होता है की उन्हें सम्मानजनक विदाई मिले. कुछ दिग्गजों के साथ लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों से बनी के बारें में बताएँगे. निराशा की बात है की इसमें कई भारतीय नाम शामिल है. सलामी बल्लेबाज लिस्ट की शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के दो दिग्गज नजर आ रहे हैं. जिसमें पहला नाम वीरेन्द्र सहवाग का और दूसरा नाम उनके साथी का है. इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत लंबे समय तक साथ में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने तीनो फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन जब दोनों खिलाड़ियों का बुरा दौर आया तो उन्हें अचानक ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दोनों खिलाड़ियों को ही मैदान के बाहर से संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा था. जबकि दोनों बड़े मैच विनर रहे थे. मध्यक्रम के बल्लेबाज जब चर्चा मध्यक्रम की शुरू होती है तो नंबर 3 पर भी भारतीय टीम के राहुल द्रविड़ का नाम नजर आता है. जो चौकाने वाला है. थोड़े से ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्होंने मैदान के बाहर से ही संन्यास का फैसला किया था. उन्होंने तो अपनी टीम की कप्तानी भी संभाली थी. नंबर 4 पर इंग्लैंड के जोनाथन ट्रोट का नाम नजर आता है. एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 52 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लैंड की टीम ने मैदान से विदाई नहीं की थी. नंबर 5 पर टीम में मौजूद हैं. जो की भारतीय टीम के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे. इस दिग्गज को भी मैदान से बाहर से संन्यास का फैसला करना पड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एबी डिविलियर्स का नाम मौजूद है. इस दिग्गज ने भी मैदान के बाहर से ही संन्यास की घोषणा किया था. आलराउंडर खिलाड़ी चर्चा आलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो फिर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज नजर आ रहे हैं. को भी आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के जर्सी में टी20 विश्व कप 2016 में देखा गया था. उसके बाद जब वो टीम के बाहर रहे तो उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया. ऐसा ही कुछ उनके साथी खिलाड़ी रेयान हैरिस के साथ भी हुआ. एशेज 2015 के बाद में इस खिलाड़ी को मैदान पर नहीं देखा गया. उन्होंने भी मैदान के बाहर संन्यास लिया. गेंदबाज तेज गेंदबाजो की बात करें तो फिर उसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ज़हीर खान का नाम भी इस लिस्ट में नजर आता है. भारत के लिए इस फ़ॉर्मेट में शानदार करने वाले ज़हीर को भी मैदान से क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका नहीं मिला. उन्हें बाहर से ही संन्यास का फैसला करना पड़ा था. दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के दिग्गज मौजूद हैं. सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले अख्तर को भी पाक की टीम ने सम्माजनक विदाई नहीं दी थी. स्पिन गेंदबाजी में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उन्हें भी मैदान के बाहर ही संन्यास जैसा बड़ा फैसला लेने पर मजबूर किया गया था.

留言


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page