top of page

यूएई में आईपीएल होना लगभग तय, आईपीएल चीफ ने दी अहम जानकारी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में कराने के लिए अब सरकार से इजाजत मांग रही है। इसका मतलब लगभग यह तय हो चुका है कि इस साल का आईपीएल यूएई में ही खेला जाएगा। आईपीएल चीफ बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, जो स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के विंडो में आईपीएल करा सकता है।आईपीएल के आयोजन के लिए यूएई के अलावा श्रीलंका की ओर से भी बीसीसीआई को ऑफर मिला था। भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल का भारत से बाहर होना पहले से तय माना जा रहा था। बृजेश पटेल ने रॉयटर्स से कहा, 'हमें अभी इस पर फैसला लेना है कि आईपीएल कब शुरू होगा, शायद सितंबर में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने हमें आईपीएल आयोजन करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन हमें यूएई में आईपीएल कराने के लिए सरकार से इजाजत चाहिए होगी।'

bottom of page