top of page

चीन के सस्ते एवं दोयम दर्जे के उत्पादों पर रोक लगाने की तैयारी


भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जल्द सुलझता नहीं दिख रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से यह साफ है कि चीन लगातार गलवान घाटी में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। हालांकि, इस बीच भारत अब चीन के साथ सीमा के साथ-साथ आर्थिक फ्रंट पर भी मोर्चा लेने की तैयारी में है। सरकार की तरफ से ऐसे इशारे मिलने शुरू हो गए हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चीन के सस्ते और दोयम दर्जे के उत्पादों के आयात पर अब रोक लगेगी। भारत सरकार जल्द ही अपने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) को मजबूत करेगी और नए नियमों का ऐलान होगा। इससे चीन से आने वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगेगा।

पासवान ने कहा कि लोगों को खुद भी चीनी सामान का बायकॉट करना चाहिए। अगर सीमा पर हमारे सैनिकों की पड़ोसी के आक्रामक रवैये की वजह से जान गई है, तो हम इतना तो कर ही सकते हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चीन के साथ तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने BSNL और MTNL में किसी भी चीनी उपकरण के प्रयोग पर तत्काल रोक लगा दी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक पुराने टेंडर रद्द किए जाएंगे और नए सरकारी टेंडर निकाले जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि चीन हिस्सा ना ले सके। दूरसंचार विभाग (DOT) ने सभी प्राइवेट कंपनियों को भी चीनी उपकरणों का उपयोग रोकने के निर्देश जारी किए हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page