top of page

ब्रेट ली ने बताए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम


पाकिस्तान के शोएब अख्तर के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली को 2000 के आसपास दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। भारत के खिलाफ 1999 में अपना डेब्यू करने वाले ली को उनके सटीक ऐक्शन और जबर्दस्त गति के लिए जाना जाता है, जिससे वह दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। ब्रेट ली की सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, कुमार संगकारा, इंजमाम उल हक, केविन पीटरसन जैसे कई स्टार बल्लेबाजों से रोचक भिड़ंत हुई। लेकिन अपने खिलाफ खेले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम पूछे जाने पर ली ने तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। ब्रेट ली ने बताए दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ब्रेट ली ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में अपने खिलाफ खेले तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को चुना। सचिन के बारे में क्या बोले ब्रेट ली सचिन, जिनके नाम अब भी टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है और जो 200 टेस्ट खेलने और 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर को ली ने अपने खिलाफ खेले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page