top of page

ENG vs WI, 1st Test Day-3: इंग्लैंड 15-0, वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे


कोरोना काल में लगभग चार महीने बाद खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इंग्लैंड टीम का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है। यह मैच साउथम्पटन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। टीम की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट और शेन डाउरिच ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 47 जबकि शमर ब्रूक्स ने 39 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनाें की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 15 रन बनाए लिए हैं। टीम अभी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page