रोहित ने उड़ाया चहल का मजाक, बोले- कपड़े के अंदर तू है या कपड़े तेरे अंदर हैं
- anwar hassan
- Jun 7, 2020
- 1 min read

रोहित शर्मा और यजुवेंद्र चहल के बीच मैदान के भीतर और बाहर जबरदस्त बॉन्डिंग है, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है तो ये दोनों ही खिलाड़ी जमकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते है।
रोहित अक्सर चहल के फिजिक को लेकर उनका मजाक बनाते रहते हैं तो वहीं चहल रोहित की पोस्ट पर जाकर मजेदार कमेंट करते हैं। इस तरह ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे का मजाक बनाते रहे हैं। ऐसे में जब हाल ही में चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की तो रोहित शर्मा ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से चहल को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के लिए ट्रोल किया। दरअसल, इस फोटो में चहल ने ढीली-ढाली टी शर्ट पहन रखी थी। इसे देखते हुए रोहित ने कमेंट किया, ''कपड़ों के अंदर तू है या तेरे अंदर कपड़े।''
Comments