टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप को लेकर जल्द होगा फैसला
- anwar hassan
- Jul 18, 2020
- 1 min read

इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और ज्यादातर देशों में ट्रेनिंग कैंप भी शुरू हो गए हैं। वहीं भारत में कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस) के बढ़ते मामलों के बीच टीम का ट्रेनिंग कैंप फिलहाल शुरू नहीं किया जा सका है। टीम इंडिया का प्रैक्टिस कैंप भारत के बाहर युनाइटेड अबर अमीरात (यूएई) में भी हो सकता है। इसके अलावा अहमदाबाद और धर्मशाला दो ऐसे वेन्यू हैं, जहां ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एपेक्स काउंसिल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुबई में सितंबर के आखिर से नवंबर तक हो सकता है। भारतीय क्रिकेटर भी दुबई में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा सकते हैं । बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की ऑनलाइन बैठक में इस मसले पर बात की गई लेकिन अंतिम फैसला आईपीएल की संचालन परिषद लेगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'आईपीएल दुबई में होता है तो ही भारतीय क्रिकेटरों के वहां अभ्यास करने का कोई मतलब है। वहां अच्छा बुनियादी ढांचा है। आईपीएल वहीं होने की संभावना अधिक है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते भारत असुरक्षित होता जा रहा है।'
Comments