कोहली या बाबर आजम कौन है बेहतर बल्लेबाज
- anwar hassan
- Jul 4, 2020
- 1 min read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बाबर आजम और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना को लेकर अपनी बात रखी है। बाबर आजम ने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाने लगी है। 25 वर्षीय बाबर आईसीसी टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में क्रम से पांचवें, तीसरे और पहले पायजदान पर हैं। वहीं विराट कोहली क्रम से पहले, दूसरे और 10वें पायदान पर हैं।पाकिस्तान के पूर्व चीफ सिलेक्टर रह चुके इंजमाम ने कहा कि 20 वर्ष की उम्र में मई 2015 में डेब्यू के बाद से बाबर आजम ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से ज्यादा है और उनके खाते में पांच सेंचुरी, 13 हाफसेंचुरी दर्ज हैं। जियो सुपर के मुताबिक इंजमाम ने कहा, 'कुछ ही साल में उसने काफी कुछ हासिल कर लिया है, मुझे पता है कि आने वाले समय में वो और भी बहुत कुछ हासिल कर लेगा। कोहली को खेलते हुए 10 साल हो चुके हैं, जबकि बाबर आजम को तीन-चार साल हुए हैं, अगर आप विराट के शुरुआती साल के करियर से तुलना करेंगे तो आप पाएंगे कि बाबर उनसे आगे हैं।
תגובות