विराट कोहली की स्लेजिंग पर बोले डेविड वॉर्नर, भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं
- anwar hassan
- Jun 21, 2020
- 1 min read

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि, इस सीरीज के दौरान वह विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग का सहारा नहीं लेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने हाल ही में यह स्वीकार किया था कि दिसंबर में इस साल भारतीय टीम के दौरे पर वह कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को स्लेज करने से बचेंगे। उन्हें लगता है कि विराट कोहली और टीम इसका उपयोग फायदे के तौर पर करती है।
'भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते'
डेविड वॉर्नर इस हाई प्रोफाइल सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, ''विराट कोहली ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है।''
Comments