वर्ल्ड कप जीतना ही सबकुछ नहीं-कपिल देव
- anwar hassan
- Jun 26, 2020
- 1 min read

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आलोचना इस बात को लेकर हो चुकी है कि उनकी अगुवाई में भारत ने अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचकर बाहर हुई है, ऐसे में विराट की कप्तानी पर कुछ क्रिकेट जानकर सवाल खड़े कर चुके हैं। वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि विराट पर ऐसा कोई दबाव नहीं है कि वो अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप खिताब दिलाएं। कपिल देव ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना ही सबकुछ नहीं होता है।
Comments