सौरव गांगुली ने एशिया कप रद्द होने का ऐलान किया
- Sanyam jain
- Jul 9, 2020
- 1 min read

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए इस साल होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. गांगुली ने इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा, 'एशिया कप रद्द कर दिया गया है. ये कहना मुश्किल होगा कि भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज कौन सी होगी. हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन सरकार के नियमों को देखते हुए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हम जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत प्राथमिकता है. हम मासिक रूप से चीजों की समीक्षा कर रहे हैं.
इससे पहले, आईएएनएस ने खबर दी थी कि बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो विंडो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सूट करती है वह भारतीय बोर्ड के लिए उपयुक्त नहीं है. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा था कि एशिया कप सितंबर या अक्टूबर में होगा. एशिया कप का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर में होना था, लेकिन पीसीबी इसकी मेजबानी श्रीलंका को देने पर सहमत हो गया था.
Comments