कामयाब होते ही शराब और ड्रग्स लेने लगी यह अभिनेत्री, बर्बाद हो गया करियर, उम्र है 31 साल
- anwar hassan
- Jun 18, 2020
- 1 min read

आपको तो पता होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर आपको सक्सेसफुल होना है तो, आपको काफी ज्यादा समझदारी से दर्शकों का दिल जीत ना पड़ता है और काफी लंबे समय तक इस मैदान के खिलाड़ी की तरह बने रहना होता है। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस अभिनेत्री ने एबीसीडी 2 में काफी दमदार किरदार निभाया था उसके बाद जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर सकता है तो अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

इस एक्ट्रेस का नाम है लॉरेन गॉटलिब, जो दिखने मे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से भी खूबसूरत है, और इनकी उम्र भी अभी सिर्फ 31 साल है। इन्होने अपने करियर मे फिल्म 'ABCD' और 'ABCD 2' जैसी बेहतरीन फिल्मों मे भी काम कर चुकी है।

दिए गए इंटरव्यू के बयान के मुताबिक जब इनको एबीसीडी 2 में सफलता मिली तब इनको ड्रग्स की ओर शराब की लत लग चुकी थी जिसके बाद अब इनका कार्य काफी ज्यादा लॉक हो चुका है और अभी अभिनेत्री फिल्मों से भी काफी ज्यादा दूरी बना चुकी है।
Comments