KGF Chapter 2 Poster: संजय दत्त का खतरनाक 'अधीरा' लुक
- anwar hassan
- Jul 29, 2020
- 1 min read

आज 29 जुलाई 2020 को बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आज उनके लिए यह दिन काफी स्पेशल है। इसलिए संजय दत्त के इस खास को और भी स्पेशल बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ -2 के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है। जी हां! आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मोस्ट अवटेडेड फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' से संजय दत्त का खतरनाक विलेन 'अधीरा' का लुक रिलीज कर दिया गया है।
'केजीएफ: चैप्टर 2' की बात करें तो अपने लुक में संजय के हाथ में एक तलवार लिए हुए दिख रहे हैं। कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ संजय दत्त बेहद खतरनाक दिख रहे हैं। इस पोस्टर को फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने शेयर किया है और फिल्म का भाग होने के लिए संजय दत्त का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के अगले शेड्यूल के शुरू होने की उम्मीद भी जताई है। संजय दत्त ने भी पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।
コメント