सोने -चांदी की उड़ान जारी
- anwar hassan
- Jul 23, 2020
- 1 min read

सोने-चांदी की कीमतों में आज भी उछाल जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी गुरुवार सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 50552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन शाम को 522 रुपये उछल कर 50703 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में उछाल जारी है। आज चांदी 1615 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 60785 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई। अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आने के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की लंबी छलांग के साथ 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया। सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो बुधवार को 62,829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Comments