top of page

चांदी ने लगाई 2505 रुपये की छलांग, सोना भी हुआ महंगा


मंगलवार को चांदी के रेट में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में आज चांदी 2505 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंची छलांग लगाकर 54850 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं सोने के रेट में भी 223 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज सुबह 49440 रुपये पर बद हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 जुलाई 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के रेट है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।  चांदी वायदा कीमतों में भी लगी आग

मजबूत हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,295 रुपये की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,295 रुपये अथवा 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 18,458 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 2.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.74 डॉलर प्रति औंस हो गई।

bottom of page