top of page

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल


बॉलीवुड और विवादों का गहरा नाता रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स के नाम कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है. ऐसे ही विवादों में से एक हैं किसिंग के बारे में. आज इंटरनेशनल किसिंग डे पर बता रहे हैं बॉलीवुड की सबसे विवादित किसेज के बारे में:

करीना कपूर और बिपाशा बसु


ये फोटो IIFA अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से है. बिपाशा और करीना उस समय मिली थीं और फिर कुछ ऐसा हुआ. असल में बिपाशा, करीना के गाल पर किस देने जा रही थीं लेकिन दोनों की टक्कर में वो लिप किस बन गई.

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, क्या आपको याद है?2/8


महेश भट्ट और पूजा भट्ट


बोल्ड फिल्में बनाने वाले महेश भट्ट असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड रहे है. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई विवादों का सामना किया है. इन्हीं में से एक था उनका बेटी पूजा भट्ट के साथ ये फोटोशूट. स्टारडस्ट मैगजीन के कवर के लिए कराए गए इस शूट पर खूब विवाद हुआ था. हालांकि बाद में महेश ने इसे झूठा बताया था.

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, क्या आपको याद है?3/8


मीका सिंह और राखी सावंत


मीका सिंह और राखी सावंत का किसिंग विवाद तो भुलाए नहीं भूलता. साल 2006 में एक पार्टी के दौरान मीका ने राखी को अचानक किस कर लिया था. इसके बाद राखी ने उनपर मॉलेस्टेशन का केस कर दिया था. आज भी लोग मीका इस बारे में सवाल पूछते हैं.

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, क्या आपको याद है?4/8


शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेर


दिल्ली के एक एड्स अवेयरनेस फंक्शन के दौरान हॉलीवुड एक्टर ने शिल्पा शेट्टी को यूं किस कर सभी को शॉक कर दिया था. रिचर्ड ने पहले शिल्पा को गले लगाया था और फिर पीछे की तरफ झुकाते हुए गाल पर किस कर लिया था. इससे शिल्पा भी दंग रह गई थीं.

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, क्या आपको याद है?5/8


दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या


साल 2013 में दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या के किस करने पर खूब विवाद हुआ था. ये तब की बात है जब दीपिका, सिद्धार्थ संग IPL मैच देखने गई थीं. RCB बनाम KKR मैच में RCB के जीतने पर सिद्धार्थ ने सभी के सामने दीपिका को किस कर लिया था. ये बात की चर्चे कई दिनों तक हुई थी.

जब बॉलीवुड स्टार्स के ऑफस्क्रीन KISS पर हुआ बवाल, क्या आपको याद है?6/8


बिपाशा बसु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो


पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा बसु के किस करने का किस्सा भी एक समय पर बहुत विवादों में रहा था. साल 2007 में ये फोटो वायरल हुई थी और इसपर कई सवाल उठे थे.

댓글


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page