top of page

बॉलीवुड के सबसे मंहगे तलाक


बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के तलाक की खबरें तेज हो गई हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने हाल में ही उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में घिर चुके हैं। बता दें इससे पहले भी बॉलीवुड में ऐसे कई डिवॉर्स हुए हैं जो कि चर्चा में रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स के मंहगे तलाक खूब सुर्खियों में रहे। बॉलीवुड सितारों के बीच तलाक जैसे विवाद कई बार और कई बड़े स्टार्स के बीच देखने को मिले हैं। घरेलू अनबन, धोखा या किसी अफेयर के चलते ये बॉलीवुड सितारे अलग हो गए। इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, सैफ अली खान-अमृता सिंह, सुजैन खान-ऋतिक रोशन, करिश्मा कपूर-संजय कपूर जैसे कई स्टार्स को पार्टनर को एलिमनी(तलाक के समय दी जाने वाली राशि) के समय बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। सैफ अली खान और अमृता सिंह बॉलीवुड जोड़ी- सैफ अली खान और अमृता सिंह शादी- 1991 तलाक- 2004 एलिमनी- सैफ को देना पड़े 5 करोड़ (खबरों के मुताबिक) ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड जोड़ी- ऋतिक रोशन और सुजैन शादी- 2000 तलाक- 2013 खर्चा- 380 करोड़ (खबरों के मुताबिक) करिश्मा कपूर और संजय कपूर बॉलीवुड जोड़ी- करिश्मा कपूर और संजय कपूर शादी- 2003 तलाक- 2016 खर्चा- 14 करोड़ (खबरों के मुताबिक) संजय दत्त और रिया पिल्लै बॉलीवुड जोड़ी- संजय दत्त-रिया पिल्लै शादी- 2003 तलाक- 2016 खर्चा- महीनों तक घर खर्च, घर किराया व फोन का बिल (खबरों के मुताबिक) आमिर खान और रीना दत्ता बॉलीवुड जोड़ी- आमिर खान और रीना दत्ता शादी- 1986 तलाक- 2002 खर्चा- 14 करोड़ (खबरों के मुताबिक) मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान बॉलीवुड जोड़ी- मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान शादी- 1998 तलाक- 2017 खर्चा- 15 करोड़ (खबरों के मुताबिक) फरहान अख्तर और अधुना बॉलीवुड जोड़ी- फरहान अख्तर और अधुना शादी- 2000 तलाक- 2017 खर्चा- मुंबई में घर (खबरों के मुताबिक)

تعليقات


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page