गोल्फ कोर्स पर ‘भड़काऊ कपड़े’ पहनने के लिए निशाने पर आई बैला एंजल
- anwar hassan
- Jun 21, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली : ब्रिटेन की 22 साल की गोल्फर बैला एंजल ने एक बार फिर से अपने फैंस को चौका दिया है। स्किन टाइट कपड़ों में अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली बैला एंजल ने बीते दिनों एक चैरिटी शो के लिए रिंग गर्ल की भूमिका निभाई थी। बॉक्सिंग के इस मुकाबले में बैला एंजल रिंग गर्ल की वेशभूषा में ही पहुंची थीं। वह रिंग में घुसी और राऊंड नंबर का बैनर लेकर राऊंड लगाया।

लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी की ओर से 2019 में ग्रैजुएट हुई बैला एंजल इंस्टाग्राम पर खूब पॉपलुर रहती है। वह कई बार अपने ट्रेनिंग सेशन की वीडियो भी शेयर करती है। बैला को स्कॉटलैंड का रॉयल डोरनॉच और दुबई का इमिरात गोल्फ क्लब बेहद पसंद है। वह अक्सर यहां आती-जाती रहती हैं।
Comments