क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता
- anwar hassan
- Jul 7, 2020
- 1 min read

सीरियल 'खानदान' से छोटे पर्दे पर अपना सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. नीना गुप्ता ने टीवी और बॉलीवुड में सालों से काम करके अच्छी पहचान बनाई है लेकिन उनकी खुद की निजी जिंदगी आसान नहीं रही. जवानी के दिनों में नीना गुप्ता, एक क्रिकेटर के प्यार में पड़ गई थीं. ये अफेयर आगे चलकर उनकी पहचान के साथ जुड़ गया. आइए आपको बताते हैं नीना गुप्ता की कहानी.एक्ट्रेस नीना गुप्ता को वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. दोनों का अफेयर के चर्चे खूब थे. कुछ दिनों बाद नीना प्रेग्नेंट हो गईं लेकिन नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की. बाद में उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और उनकी जिंदगी में बेटी मसाबा गुप्ता आईं.बताया जाता है कि 80 के दशक में वेस्ट इंडीज की टीम भारत क्रिकेट खेलने आई थी. तभी दोनों का प्यार परवान चढ़ा. हालांकि दोनों को कैसे प्यार हुआ इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जाता है कि दोनों मुंबई में एक पार्टी के दौरान मिले थे जहां दोनों मेहमान बनकर गए थे.
नीना और विवियन का रिश्ता काफी अलग था. जब रिचर्ड्स से नीना की मुलाकात हुई, उस समय रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. कुछ का कहना ये भी है कि उस समय विवियन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. यह बात जानते हुए भी नीना और विवियन का अफेयर चला.
Comments