हार्दिक पांड्या की गोद में नताशा, दिल जीत लेगी यह 'फैमिली' फोटो
- anwar hassan
- Jul 17, 2020
- 1 min read

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलावा तीन पेट्स भी हैं। नताशा का बेबी बंप इस फोटो में साफ नजर आ रहा है। हार्दिक को अपने पेट्स डॉग्स से बहुत प्यार है। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के दौरान भारत में हुए लॉकडाउन के दौरान हार्दिक और नताशा ने शादी की थी। कुछ ही महीने बाद दोनों ने बताया कि वे जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं।हार्दिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फैमिली', हार्दिक की गोद में नताशा लेटी हुई हैं, जबकि वो अपने एक पेट डॉग को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा ने सफेद गाउन पहन रखा है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक लोअर पहने नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने इस फोटो को शेयर करने के साथ-साथ बताया, मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर राहुल झंगियानी ने यह फोटो क्लिक की है। हार्दिक की स्टायलिस्ट निकिता जयसिंघानी हैं, जबकि नताशा के स्टायलिस्ट प्रनव सूद हैं।
Comments