top of page

मर्द हमे किसी चीज की तरह इस्तेमाल करते है -आयशा शर्मा !


बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा अक्सर अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती है। एकबार आयशा शर्मा शनिवार रात फिल्म मेकर पुनीत मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी में काफी हॉट बैकलैस मोनोक्रोम जैपसूट में पहुंची थीं।ऐसे में उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए ट्रोल इसे पब्लिसिटी स्टंट और फिल्म लेने का तरीका बता रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी ड्रेस के कारण ट्रोल्स ने इतने भद्दे कमेंट्स किए कि उनके बारे में हम आपको नहीं बता सकते हैं। आयशा को जैसे ही इन ट्रोल्स के बारे में पता चला उन्होंने इसे जरा भी बर्दाश्त ना करते हुए सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दे दिया।कुछ ऐसे ही ट्रोल्स के स्क्रीशॉट शेयर किए और अपनी बात कहते हुए लिखा, "आपके द्वारा एक औरत के पहनावे से उसके ख़राब चरित्र और उसके चालू होने की बात कहना बेहद गैर जिम्मेदाराना है। हैरत की बात नहीं है कि हमारे देश में इतने सारे मर्द औरत के ख़िलाफ़ अपराध करते हैं और हमें किसी चीज़ की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसे रवैया होगा तो ऐसा ही होगा।"

Comentários


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page