top of page

जब ऐश्वर्या राय को कमर दिखाना पड़ गया था भारी


लाखों करोड़ों दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बारे में कहा जाता है कि एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए न जाने कितने लोग बेताब रहते थे। हालांकि, बदलते समय के साथ भी ऐश्वर्या के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हुई है। ऐश्वर्या जब भी कुछ करती हैं या पहनती हैं तो वह देखते ही देखते सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसा हो भी क्यों न, ऐश्वर्या राय बच्चन हर फैशन प्रेमी की पहली पसंद जो हैं। बात हो चाहे अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट्स की या फिर सिटी आउटिंग की अभिनेत्री ने हर बार अपने लुक्स से हर किसी को लुभाया है।इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि अक्सर कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कम्फर्ट ज़ोन को साइड रख हर बार एक जोखिम भरे ड्रेसिंग स्टाइल को अपनाया है। हालांकि ज्यादातर बार उनके प्रयासों ने वाहवाही बटोरी है लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब अपनी रिस्की ड्रेसिंग को लेकर ऐश्वर्या हर किसी के निशाने पर आ गई थीं। जी हां, दरअसल साल 2003 में ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर एक ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनकर आ गई थीं जिसे संभालना उनके लिए खुद बहुत मुश्किल हो रहा था। बात साल 2003 के 57वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की है जब ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला के डिज़ाइन किए हुए रिवीलिंग वाइट शिमर गाउन को पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची थीं। उनके इस ऑउटफिट की बात करें तो यह एक लॉन्ग हेवी सिल्वर एम्बलिशड गाउन था जिसे हॉल्टर नेकलाइन के साथ डिज़ाइन किया गया था। यही नहीं, इस गाउन में आगे की तरफ दो कटआउट पैटर्न बने हुए थे जिसके कारण ऐश्वर्या की फ्रंट बॉडी काफी रिवील हो रही थी।

Comentarios


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page