कृष 4' में 17 साल बाद हो सकती है एलियन जादू की वापसी, ऋतिक रोशन ने दिया हिंट
- anwar hassan

- May 22, 2020
- 1 min read

ऋषिक रोशन की पॉप्युलर फ्रेंचाइजी की फिल्म कृष 4 को लेकर काफी समय के तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। कई बार बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसकी कहानी को दमदार बनाने में राकेश रोशन अपने राइटर्स के साथ खूब मेहनत कर रहे हैं। अब कृष 4 को लेकर खबर आई है कि इसमें एक बार एलियन जादू नजर आ सकता है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार 'कृष 4' कैरेक्टर एलियन जादू की वापसी हो सकती है। 'राकेश और ऋतिक अपने लेखकों की टीम के साथ यह विचार कर रहे हैं कि कृष की कहानी को आगे कैसे लेकर जाना है ? उन्होंने कुछ आइडिया निकाले हैं, जिनमें से एक जादू को फिल्म में दोबारा लाना है। यह भी बताया गया है कि इस आइडिया लगभग मुहर लगा दी गई है। अगर ऐसा होता है तो 17 साल बाद एक बार फिर दर्शक जादू को देख पाएंगे।























































































Comments