top of page

खूबसूरत है काजोल का आलीशान बंगला


मुंबई। अजय देवगन पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल और इसमें काम करने वाले कलाकारों का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वैसे, शर्मीले स्वभाव वाले अजय देवगन की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। अजय देवगन फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहते हैं। यहां उनका अपना बंगला है, जिसका नाम शिवशक्ति है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं अजय-काजोल के बंगले के अंदर की तस्वीरें। अजय देवगन और काजोल के बंगले में वुडनवर्क का काम किया गया है। साथ ही घर की दीवारों को सफेद रंग से पोता गया है। साथ ही घर की दीवारों को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है।


काजोल ने अपने घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरती से सजाया है। उनके घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें स्विमिंग पूल, जिम, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स रूम और बड़ा सा गार्डन भी है।

काजोल ने अपने घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरती से सजाया है। उनके घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें स्विमिंग पूल, जिम, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स रूम और बड़ा सा गार्डन भी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page