top of page

जब करीना की ड्रेस से बाहर झांक रही थी उनकी स्ट्रेप


बॉलीवुड में दो दशक बिताने के बाद अगर आप किसी अभिनेता से एक खास तरह के सांचे में फिट होने की उम्मीद करते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ करीना कपूर खान है जिन्होंने अपने ऑन स्क्रीन लुक्स से लेकर ऑफ ड्यूटी लुक्स तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। जब भी एक स्टाइल आइकन के रूप में उनकी जर्नी को याद करने की बात आती है, तो इस बात को कोई नहीं भूल सकता कि करीना कपूर बी-टाउन में ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने जिम लुक्स-touchdown chic लुक को फैशन का हिस्सा बनाया।उनके द्वारा पहने गए जींस, ब्लेज़र और आंखों को पकड़ने वाले मोनोग्राम कलर्स की आज होड़ मची हुई है। बात हो नाइट आउट ड्रेसेस की या फिर प्रेस इवेंट की करीना कपूर खान की हर ड्रेस टॉपिंग ट्रेंड चार्ट का हिस्सा रही है लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की फैशननिस्टा से मशहूर करीना ने एक बार अपनी एक ड्रेस को लेकर इतनी बड़ी गलती कर दी थी जिसके बाद उन्हें हर जगह से मुंह छिपाना पड़ा था।

Bình luận


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page