मलाइका के ग्लैमरस अंदाज फराह , बोलीं-आज रात...
- anwar hassan
- Jul 25, 2020
- 1 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन खबरों से वह कभी दूर नहीं रहीं. सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से वह आए दिन तहलका मचाती रहती हैं. 46 साल की उम्र में भी कोई कैसे आकर्षक और हॉट दिख सकता है, यह तो कोई मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से ही पूछे. मलाइका अक्सर ही अलग-अलग लुक्स में दिखाई देती हैं, जिसे देखकर उनके फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. हाल ही में मलाइका ‘मिस डीवा 2020’ इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान वो पीले रंग के हाई स्लिट गाउन में नज़र आईं. इस ड्रेस में अदाएं देखने वाली थीं. वे काफी ग्लैमरस नज़र आ रही थीं. उनकी इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट आए. लेकिन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) का कमेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. फराह ने मजाक करते हुए कहा “कमीनी आज रात की गेम पार्टी में इस ड्रेस को पहनना.
Bình luận