अर्जुन के कपड़े क्यों पहन लिए मलाइका अरोड़ा ने
- anwar hassan
- Jul 9, 2020
- 1 min read

46 की उम्र में भी 26 साल की नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज भी अपने करियर के शुरूआती दौर जैसी ही दिखाई देती हैं, या यूं कहें कि बढ़ती उम्र को रोकने का नुस्खा सिर्फ मलाइका के पास है। वीजे-टर्न-एक्ट्रेस बनने तक मलाइका अरोड़ा ने यूं तो अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कई बदलाव किए, लेकिन बॉडी-हगिंग सिल्हूट्स के लिए उनकी वॉर्डरोब में एक खास जगह है। ऐसे में बात चाहे अर्जुन कपूर के साथ डिनर डेट की हो या फिर रेड कार्पेट पर उन्हें वाहवाही लूटनी हो, मलाइका का स्टाइल हर बार देखने लायक होता है।इस बात को भी नाकारा नहीं जा सकता कि जब से मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर का हाथ क्या थामा, तब से जहां देखो वहां चर्चा बस इसी लवबर्ड्स की है। हालांकि, कई लोगों को उनके काम और निजी जिंदगी में खासी दिलचस्पी रही है, लेकिन हमारा तो पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर है, जिसने एक बार हमें फिर सोचने पर मजबूर कर दिया।
Comments