हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने ब्लैक बिकनी में ढाया कहर
- anwar hassan
- Jun 25, 2020
- 1 min read

खाली समय में नताशा अपना टाइम इंटरनेट पर बिताती हैं। हाल ही में उन्होंने एक अपनी इंस्टा पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ब्लैक कलर की बिकनी में रेत पर लेटी दिख रही हैं। नताशा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मुझे बस अच्छी खुराक में विटामिन सी(समुद्र) लेने की जरूरत है।" प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें 'विटामिन सी' यानी 'विटामिन समुद्र' की अच्छी खुराक की जरूरत है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की मंगेतर मां बनने वाली हैं। नतासा ने साल 2013 की फिल्म 'सत्याग्रह' में एक डांस नंबर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और बाद में 'एक्शन जैक्सन' (2014) और 'फुकरे रिटर्न्स' (2017) जैसी फिल्मों में नजर आईं। इस दौरान नताशा की और भी कई इंस्टा पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें, 31 मई को हार्दिक और नताशा की शादी की फोटो वायरल हुई थी। बताया जा रहा हैं कि दोनों ने उसी दिन प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। फिर उसके साथ हार्दिक ने अपने फैंस से नताशा की प्रेगनेंसी की खुशखबरी भी शेयर की थी।
Comments