बिकिनी के उपर PPE किट पहनकर पहुंच गयी नर्स
- anwar hassan
- Jul 8, 2020
- 1 min read

रूस। हाल ही में, एक नर्स कुछ अनोखे अंदाज में रूस के अस्पताल में एक वार्ड में दाखिल हुई। नर्स ने पारदर्शी पीपीई गाउन पहना था। बताया जा रहा है कि यह नर्स मास्को के तुला के एक अस्पताल की है। जैसे ही नर्स ने यहां के एक अस्पताल में एक वार्ड में प्रवेश किया, सभी मरीज उसे घूरने लगे। नर्स ने अंदर एक बिकनी और बाहर से एक पारदर्शी पीपीई किट पहनी थी। नर्स को देखने के बाद, मरीज उसे घूरने लगा। मरीज़ों ने नर्स को किसी भी तरह की शिकायत से इनकार किया।
वहां भर्ती एक मरीज ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की नजर इस पर पड़ी। अस्पताल ने डिसिप्लिन भंग करने के लिए नर्स को सस्पेंड कर दिया जब अस्पताल ने नर्स से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा, तो उसने कहा कि उसे नहीं पता कि उसका पीपीई किट इतना पारदर्शी है।
Comentários