पति की गोद में बैठ रोमांटिक पोज दिए इस एक्ट्रेस ने, बताई सबसे सुरक्षित जगह
- anwar hassan
- Jun 18, 2020
- 1 min read

आशका गोराडिया ने पति की गोद में बैठ फोटोज क्लिक करवाएं हैं। इन फोटोज को उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पिछले दिनों आशका को पति ब्रेंट गोबले के साथ योग का लाइव सेशन करने के दौरान ट्रोल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने ये फोटोज शेयर कर ट्रोर्ल्स को जवाब दिया है। बता दें कि आशका अपने सोशल अकाउंट्स पर योगा करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। उनके बोल्ड फोटोज को लेकर कई बार ट्रोर्ल्स उन्हें निशाना बनाते हैं।
留言