महेश भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज, हिदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप
- anwar hassan
- Jul 16, 2020
- 1 min read

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'सड़क 2' आने वाले दिनों में कानूनी पचड़ो में फंसती दिखाई दे रही है. फिल्म के पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत होने के कारण शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक वकील ने महराजगंज जिले में जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और अभिनेत्री आलिया भट्ट के खिलाफ फिल्म 'सड़क 2' के पोस्टर में कैलाश मानसरोवर की छवि का उपयोग अपमानजनक तरीके से कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए शिकायत दर्ज की है.
न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ पांडे ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 8 सितंबर तय की है जो कि आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज की गई है.
Comments