top of page

हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे संजीव कुमार, मगर धर्मेंद्र...


हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे संजीव कुमार ने सालों तक अपनी अदाकारी से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए फिर चाहे वो अपनी उम्र से कहीं ज्यादा बड़े आदमी का रोल हो या फिर मानसिक रूप से कमज़ोर शख्स का. अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए संजीव कुमार को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. संजीव ने अपनी फिल्मों में कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया और इन जोड़ियों को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने संजीव कुमार के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है.. शर्मिला टैगोर

- संजीव कुमार के साथ शर्मिला टैगोर की जोड़ी को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. दोनों ने 7 फिल्मों में काम किया, जिनमें मौसम, शानदार, चरित्रहीन, गृह प्रवेश और नमकीन जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि शर्मिला और संजीव एक-दूसरे के सहकलाकार तो थे ही साथ ही असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे.

तनुजा-

तनुजा के साथ संजीव कुमार ने में पहली फिल्म साल 1969 में 'गुस्ताखी माफ' की थी. जिसके बाद दोनों ने बचपन, खुद्दार और अनुभव जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. साल 1985 में फिल्म 'जबरदस्त' में दोनों की जोड़ी आखिरी बार नजर आई थी.

लीना चंदावरकर-

संजीव कुमार ने लीना चंदावरकर के साथ 4 फिल्मों में काम किया. जिसमें साल 1973 में आई 2 फिल्में 'मनचली' और 'अनहोनी' दर्शकों को खूब पसंद आई. फिर अगले साल यानि 1974 में फिल्म 'ईमान' रिलीज हुई लेकिन ये फिल्म हिट नहीं हुई. फिर साल 1975 में फिल्म 'अपने रंग हजार' आई जो सुपरहिट रही.

हेमा मालिनी-

संजीव कुमार और हेमा मालिनी की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई. हालांकि दोनों ने सिर्फ फिल्म 'सीता और गीता' में और 'धूप और छांव' जैसी फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी के रूप में काम किया. संजीव कुमार हेमा मालिनी को असल जिंदगी में भी काफी पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे मगर हेमा, धर्मेंद्र को अपना दिल दे चुकी थीं और इसीलिए उन्होंने संजीव के शादी के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page