Sapna Choudhary का ये 'स्टेज शो' वायरल
- anwar hassan
- Jul 3, 2020
- 1 min read

अपने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के एक स्टेज शो का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी का डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ दिख रही है.
इस स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी ने अपनी ही हरियाणवी गाने 'बंदूक चालेगी' पर कातिलाना डांस मूव्स दिखाए. उनके इस डांस का काफी पसंद किया जा रहा है. यू-ट्यूब पर उनके इस डांस के वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लॉकडाउन के दौरान सपना चौधरी के वीडियो की सर्चिंग बढ़ गई है. बता दें कि कोरोना के कारण इन दिनों सपना चौधरी के स्टेज शो नहीं हो पा रहे, ऐसे में उनके चाहने वाले यू-ट्यूब पर उनके पुराने वीडियों को काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं.
'बंदूक चालेगी' हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस खूब वायरल हो रहा है. सपना चौधरी ने अपने डांस से एक अहम पहचान बनाई है. पूरे भारत में करोड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले हैं. यही कारण है कि उनके वीडियो यू-ट्यूब पर आते ही छा जाते हैं.
Comments