top of page

सेंसेक्स 143 अंक लुढ़का, निफ्टी 10800 के नीचे बंद


शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी पर शुक्रवार की मुनाफावसूली भारी पड़ गई। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 143.36 अंकों की गिरावट के साथ 36,594.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 45.40 अंक फिसल कर 10,768.05 के स्तर पर आ गया। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए थे।अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज बैंक निफ्टी 2.25 फीसद, पीएसयू बैंक 2.67 और प्राइवेट बैंक 2.38 फीसद के नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों की आज खूब पिटाई हुई। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज 1.89, मीडिया 0.49 और मेटल इंडेक्स भी 0.77 फीसद नीचे बंद हुआ। जबकि फार्मा, आईटी, रियलिटी और एफएमसीजी ही फायदे में रहे। निफ्टी टॉप गेनर की बात करें इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, ब्रिटानिया और भारती एयरटेल जैसे स्टॉक रहे तो वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, गेल, आइसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी प्रमुख रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page