सुशांत की आत्मा से बात करने का दावा
- anwar hassan
- Jul 19, 2020
- 1 min read

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई हस्तियों और यूजर्स का कहना है कि सुशांत के लिए ऐसी परिस्थितियां बना दी गईं कि वो आत्महत्या करने को मजबूर हुए। मामले में पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सुशांत ने सुसाइड क्यों किया। इस बीच पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ का वीडियो वायरल हो रहा है। स्टीव का दावा है कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से बात की है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना पहला वीडियो रिलीज किया था। अब इस सेशन का दूसरा हिस्सा आया है।स्टीव हफ एक मशीन के जरिए आत्माओं से संपर्क करने का दावा करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से कई सवाल पूछे। स्टीव जब सवाल पूछते हैं तो जवाब में मशीन से आवाज आती है। स्टीव पूछते हैं कि 'आपकी मौत से पहले क्या हुआ था?' इसके जवाब में मशीन से आवाज आती है, 'एक शख्स से बहुत बहस हुई थी।'स्टीव आगे पूछते हैं, 'क्या किसी ने आपकी हत्या की है?' जवाब में आवाज आती है, 'वो कील खरीदकर लाए थे।' साथ ही स्टीव ने दावा किया कि सुशांत ने कहा कि वो जहां हैं बहुत अच्छे हैं और उनके पास एंजेल की तरह पंख है। स्टीव बताते हैं कि सुशांत के साथ एक और शख्स भी है।
Comentários