top of page

सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आयेंगी अमी त्रिवेदी


ree

सोनी सब लेकर आया , एक और शो -‘तेरा यार हूं मैं’


#बाप-बेटे के रिश्तेे पर आधारित इस शो में जयपुर के बंसल परिवार की कहानी दिखायी गयी है, जो एक पिता यानी कि राजीव और उसके बेटे ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती है। आज के दौर से कदम से कदम मिलाने की कोशिश में राजीव वास्तविकता में और सोशल मीडिया पर भी अपने बेटे ऋषभ का दोस्त बनना चाहता है। इस शो में दिखाया गया है कि किस तरह पीढ़ियों के साथ पिता और बेटे के बीच का रिश्ता बदला है। पूरी जिंदगी उनके बीच किस तरह का खट्टा-मीठा रिश्ताा रहता है इसे शो में दर्शाया गया है।


बेहद आकर्षक व्यक्तित्वत वाली अमी त्रिवेदी को ऋषभ की मां, जान्हवी बंसल की भूमिका के लिये इस शो में लिया गया है। इस शो में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, अमी त्रिवेदी कहती हैं, ‘’सोनी सब पर वापसी करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे सोनी सब के आगामी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ का हिस्सा बनने का मौका मिला है। इस चैनल के शो करना मुझे पसंद है, क्योंकि इसमें सारे शोज़ हल्की फुलकी कॉमेडी पर केंद्रित होते हैं। यह जोनर मुझे पसंद है क्योंंकि मुझे खुशियां और मुस्कुराहट बांटना पसंद है।

एक एक्टर के तौर पर अपने दर्शकों को उन्हें घर पर रहते हुए हंसाना बहुत ही बेहतरीन मौका है। मुझे इस शो की टीम से मिलने और शूटिंग दोबारा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है। इस किरदार को निभाने के लिये मैं बेहद उत्सुनक हो रही हूं। यह काफी दिलचस्पं और चुनौतीपूर्ण भी होने वाला है क्यों कि मैंने ज्यादातर गुजराती किरदार ही निभाये हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।‘’


और अधिक जानने के लिये देखते रहिये सोनी सब

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page