top of page

लॉकडाउन में ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए तड़प रही हैं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, इतनी लगी है लगन...


ree

एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का कहना है कि वह वैश्विक लॉकडाउन के बीच अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन हैम्स को याद कर रही हैं. कृष्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और हैम्स की एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा- "मुझसे लगभग एक फुट लंबा होने के लिए धन्यवाद, ताकि कोई फर्क नहीं पड़ता कि तस्वीर कोई भी हो, मेरे पास डबल चिन ना नजर आए.. मिस या बू. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने अपनी एक और तस्वीर साझा कि जो बिना मेकअप की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रॉ. यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने अपने प्रेमी के साथ कोई तस्वीर साझा की है.. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर हैम्स के साथ कई रोमांटिक तस्वीर साझा की थी..

ree


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page