xxx अनसेंसर्ड 2 /विवादित सीन को लेकर मिली धमकियों पर एकता बोलीं-इनके लिए सेक्स बुरा, लेकिन रेप सही
- anwar hassan

- Jun 7, 2020
- 1 min read

मुंबई. एकता कपूर ने वेब सीरीज 'xxx: अनसेंसर्ड 2' के विवादित सीन को लेकर हो रही साइबर बुलिंग के खिलाफ स्पष्ट स्टैंड लिया है। दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रोड्यूसर और उनकी मां को रेप की धमकी दी।
एकता बोलीं- इनकी नजर में सेक्स बुरा और रेप सही है
एकता ने लेखिका शोभा डे से बातचीत में हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बगैर कहा, "ये सज्जन, जो अपने आपको क्रांतिकारी समझते हैं, मेरी मां और मुझे गालियां दे रहे हैं। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर खुलकर रेप की धमकी दी है।
अब यह आर्मी या सेक्शुअल कंटेंट का मामला नहीं रहा, क्योंकि अब आप एक लड़की और उसकी 71 वर्षीय मां का बलात्कार करने के लिए कह रहे हैं। इसका मतलब तो यही हुआ कि सेक्स बहुत बुरा है और रेप ठीक है।"
हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास जयनारायण पाठक है। 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। वे यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार भी हैं और महाराष्ट्र में पैरेंट्स, पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं।























































































Comments