जल्द शूरू होने वाली है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग
- anwar hassan

- Jun 8, 2020
- 1 min read

लॉकडाउन के बीच सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं। हालांकि शूटिंग शुरू होते ही इस शो में एक नया ट्वीस्ट और टर्न आएगा, जिसकी फैंस को बिल्कूल भी उम्मीद नहीं है। इस के चाहने वाले बस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। शो के संबंधित जानकारी और सीरियल्स की शूटिंग की चल रही है तैयारियों को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कई खुलासे किये हैं।
आईएमडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई उन सारी गाइडलाइन्स को हम आने वाले दिनों में फॉलो करने वाले हैं। सेट पर 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा बड़े लोग नहीं आएंगे। इसके बाद राजन शाही ने पोर्टल को जानकारी दी है कि, 'मैंने शूटिंग शुरु करने के लिए कोई तारीख जारी नहीं किया है। मैं अभी बाकी लोगों के फैसलों का इंतजार कर रहा हूं। एक इंडिविजुअल प्रोड्यूसर के तौर पर मैं इस बारे में कमेंट नहीं कर पाऊंगा।'























































































Comments